प्रयागराज: सख्ती के बावजूद चोरी छुपे हो रही शराब की आपूर्ति

 


लॉकडाउन में चौतरफा पुलिस होने के बावजूद चोरी छुपे शराब की आपूर्ति की जा रही है। पिछले 4 दिनों में धूमनगंज और कीडगंज थाना क्षेत्र में इस तरह के मामले सामने आ चुके हैं। जिसके बाद पुलिस अफसरों ने सभी थाना प्रभारियों को सख्त निर्देश दिए हैं कि कहीं भी शराब की आपूर्ति होने की जानकारी मिली तो उनके खिलाफ भी सख्त कार्रवाई की जाएगी।