लॉकडाउन: फर्रुखाबाद में अफवाह फैलाने पर नौ के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज

 


यूपी के फर्रुखाबाद  जिले में लॉकडाउन का उल्लंघन कर बाहर निकलकर कोरोना को लेकर तरह-तरह की बातें करने के मामले में पुलिस ने नौ लोगों को गिरफ्तार कर निजी मुचलकों को छोड़ दिया है।कंपिल थाना के दरोगा देवी प्रसाद गौतम ने जिला एटा के थाना अलीगंज के गांव पड़ाव निवासी राघव मिश्रा, गजेंद्र सिंह, अरुण कुमार को गिरफ्तार कर लिया।

गांव रायपुर के अरीब, आशू, नकीम, राजिद के खिलाफ धारा 144 का उल्लंघन कर लॉकडाउन में अपने घरों से निकलकर कोरोना को लेकर अफवाह फैलाने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया है। एसओ देवेंद्र सिंह गंगवार ने बताया कि  इन सभी सात लोगों को रात में निजी मुचलके पर छोड़ दिया गया है।

उधर, राजेपुर प्रतिनिधि के अनुसार थाना पुलिस ने लॉकडाउन का उल्लंघन करने के मामले में कसबा निवासी इंद्रपाल व गांव तुषौर निवासी राजीव कठेरिया के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है। एसओ जयंती प्रसाद गंगवार ने बताया कि लॉकडाउन के उल्लंघन में मुकदमा दर्ज किया गया। दोनों को बाद में निजी मुचलके पर छोड़ दिया गया है।