बुढ़ाना में तमंचा फैक्टरी का भंडाफोड़, तीन गिरफ्तार

मुजफ्फरनगर। बुढ़ाना कोतवाली पुलिस ने जौला नहर पुलिया के पास विज्ञाना मार्ग स्थित खेत में चल रही तमंचा फैक्टरी का भंडाफोड़ करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। मौके से एक पिस्टल, छह मस्कट, आठ तमंचे-कारतूस, अधबने असलाह व उपकरण बरामद किए गए हैं।
 

पुलिस लाइन स्थित सभागार में सोमवार दोपहर प्रेसवार्ता करते हुए एसपी देहात ने बताया कि बुढ़ाना कोतवाली इंस्पेक्टर ने टीम के साथ सूचना के आधार पर जौला नहर पुलिया के पास विज्ञाना मार्ग स्थित खेत में छापा मारा। पुलिस ने तीन आरोपियों को रंगेहाथ पकड़ लिया, जबकि दो अन्य फरार हो गए। मौके से एक पिस्टल, छह मस्कट, आठ तमंचे-कारतूस, अधबने तमंचे व मस्कट के साथ ही असलाह बनाने के उपकरण बरामद किए गए हैं। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान महताब पुत्र बाबू, आकिल पुत्र महफूज व इलियास उर्फ टीटी पुत्र हनीफ निवासीगण गांव जौला के रूप में हुई। वहीं, फरार आरोपियों में खालिद पुत्र फरमूद व समीर निवासीगण गांव जौला शामिल हैं। सभी आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया है।